गरियाबंद। नवागढ़ सीआरपीएफ कैंप से 1 किलोमीटर आगे मृत भालू मिला है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात वाहन ने भालू को कुचला दिया है। नेशनल हाईवे भालू का शव पड़ा होने की खबर मिलने पर वन विभाग मौके की ओर रवाना हो गया है।
घटनास्थल से अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक के मैनपुर से गरियाबंद राजिम की ओर गई है। संभावित अज्ञात ट्रक की खोजबीन जारी है। ट्रक के लोडेड होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है जिससे कि भालू को कुचला गया है।
वन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने तत्काल 1 टीम को गरियाबंद राजिम एवं मैनपुर क्षेत्रों में रात को गुजरने वाले वाहनों की जांच करने के जांच के निर्देश दिये हैं।
वहीं सुराग की तलाश में सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। सीआरपीएफ कैंप नवागढ़ के सीसीटीवी का भी अध्ययन किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है।