फिर से शराब दुकान बंद होने के डर से सटाक की कही बात
फारूक मेमन
गरियाबंद–गरियाबंद में लाकडाउन खुलने के बाद शराबियों की लंबी कतारें तो शराब दुकान में नहीं नजर आई लेकिन शराबियों में यह डर साफ नजर आया कि पता नहीं फिर कब शराब दुकान कितने दिन के लिए बंद कर दी जाए
इसी चक्कर में कुछ शराबी आने वाले दिनों के लिए शराब स्टाक करने के फेरे में प्रयास करते नजर आए अपने साथ कई लोगों को ले जाकर शराबी उन्हें पैसा देकर शराब खरीद लाते रहे और इसके बाद झले में कई बोतल शराब लेकर जाते रहे सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क के नियमों का तो पालन होता रहा लेकिन मोटरसाइकिल पर एक सवारी के नियम का पालन कहीं नजर नहीं आया ज्यादातर मोटरसाइकिल पर दो दो शराबी ही पहुंच रहे थे जो जल्दी से जल्दी शराब लेकर वापस भागने के फेरे में दिखे
कई बोतल शराब ले जा रहे एक व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने कहा कि पता नहीं फिर कब दुकानें बंद हो जाए कितने दिन बंद रहे इसी डर से आने वाले दिन के लिए व्यवस्था करने में लगा है। कुल मिलाकर गरियाबंद में जहां शराबियों की भीड़ कम रही ज्यादातर नियमों का पालन होता नजर आया तो वही शराबी अपने आने वाले दिनों की व्यवस्था अभी से करके रखने के फेरे में नजर आए।