फारूक मेमन
गरियाबंद : सीता-उदंती नदी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के संरक्षण संवर्धन केंद्र में राजकीय पशु मादा वन भैंसे की मौत हो गई। जानकरी के मुताबिक वह बीते 2 दिनों से बीमार चल रही थी। घटना की सूचना मिलने पर वन अधिकारी रायपुर व मैनपुर से रवाना हो गए हैं।
केंद्र में आशा नामक मादा वन भैंसे की मौत हो गई है। जानकरी के मुताबिक आशा ने अब तक 7 नर वन भैंसों को जन्म दिया है। आशा की ही अधिकतर संतान वन भैंसे वहीं मौजूद है। बताया जा रहा है कि एक अन्य वन भैंसा प्रिंस भी बीमार है।भैंसे की आंखों में तकलीफ है, उसका इलाज जारी है। वहीं मादा वन भैसा की मौत को लेकर वन विभाग चिंतित नजर आ रहा है।