गरियाबंद में मनाई गई प्रजापति ब्रह्माकुमारी महाराज की जयंती

फारूक मेमन
गरियाबंद।
प्रजापति ब्रह्माकुमारी महाराज की जयंती के मौके पर आज उनके अनुयायियों ने गरियाबंद के उनके पूजा स्थल पर भोज व प्रसाद का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर के लगभग 400 लोग प्रसाद पाने उपस्थित हो उन्हें याद किया उक्त जानकारी उनके अनुयाई तरुण यादव ने प्रदान किया।

खबर को शेयर करें