गरियाबंद में नगर पालिका बाट रही 15 हजार मास्क

फारूक मेमन

गरियाबंद: मास्क पहनना अनिवार्य होने के बाद से लोग इनकी उपलब्धता को लेकर काफी परेशान थे लेकिन गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने इस पर बड़ी पहल करते हुए नगर के हर नागरिक को मास्क उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है इसके लिए 15000 मास्क तैयार करवा लिया गया है और आज से वितरण भी प्रारंभ हो गया है जिस घर में जितने सदस्य हैं उन्हें उतने रीयूजएबल अर्थात धो कर फिर से उपयोग करने वाले मास्क प्रदान किए जा रहे हैं ताकि ना सिर्फ लोग करो ना वायरस के प्रकोप से बचें बल्कि अधिकारी गरियाबंद के निवासियों पर कोई कार्यवाही भी ना कर पाए।

मास्क अनिवार्य करने पर लिया निर्णय

कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने 31 मई तक हर नागरिक को घर से बाहर मास्क पहनना अनिवार्य करने का आदेश जारी कर दिया है इसके बाद मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्यवाही की भी तैयारी की जा रही है ऐसे में बहुत से लोग जो अब तक घर में थे अब तक घर मेंमाप्त होता है तो लोगों को बड़ी संख्या में अचानक मास्क की जरूरत पड़ेगी ऐसे में न सिर्फ मेडिकल दुकानों में भारी भीड़ जुटने का अनुमान था बल्कि लोगों की राशि भी इसमें खर्च होती

अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने रखा प्रस्ताव

गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने यहां के प्रत्येक निवासियों को नगर पालिका की ओर से रीयूजेबल मास्क बांटने का प्रस्ताव सभी पार्षदों के समक्ष रखा जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष की इस सलाह पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए हर नागरिक के लिए मास्क बनवाने की तैयारी की

ये भी पढ़ें :-  कंक्रीट सड़क का पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन, पार्षद तथा गणमान्य नागरिकों ने किया भूमिपूजन

महिला स्व सहायता समूह को सौंपी निर्माण की जिम्मेदारी

इतने बड़े पैमाने पर मास्क बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत तथा महिला स्व सहायता समूह को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने महिला स्व सहायता समूह को 15000 मास्क तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जिस पर महिला स्व सहायता समूह की ज्यादातर सदस्यों ने अपने अपने घर पर बैठकर सिलाई मशीन से बेहद जल्दी 15000 मास्क तैयार कर लिए

पार्षद आज से वार्ड में बाटेंगे

कल मंगलवार से लाग डाउन समाप्त होने की उम्मीद में आज सोमवार से मास्क वितरण प्रारंभ किया गया है नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन पार्षदों को मास प्रदान कर रहे हैं जो अपने वार्ड में मास्क वितरित करेंगे इस अवसर पर उनके साथ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोंटेके वरिष्ठ पार्षद आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, देवा मरकाम, टिंकू ठाकुर, नपा सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा, इंजीनियर अश्वनी वर्मा, मौजूद रहे,

पढ़िए क्या कहना है अध्यक्ष का-

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन का कहना है कि आज सभी वार्ड के पार्षदों को वार्ड वासियों की संख्या के अनुसार मास्क प्रदान किया जा रहा है पार्षद अपने वार्ड में आज से ही मासिक वितरण प्रारंभ करेंगे हर घर में जितने सदस्य उन्हें उतने मास्क निशुल्क प्रदान किए जाएंगे हर व्यक्ति के पास अपना अलग मास्क रहे। ताकि लोग इस गंभीर बीमारी से अपना बचाव कर सकें। गफ्फु मेमन ने कहा कि यह समय बेहद सावधानी बरतने का है लापरवाही ना करते हुए लोग घर से बाहर हमेशा मास्क पहने भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं हर घंटे साबुन से हाथ धोए या सैनिटाइजर से साफ करें। अनावश्यक बाहर न निकलें।

ये भी पढ़ें :-  मुख्यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की :अन्य राज्यों के छत्तीसगढ़ में रूके लोंगों को हर संभव सहयोग करने कहा
खबर को शेयर करें