महिला शक्ति को तीनों जगहों की जिम्मेदारी
गरियाबंद — बड़ी खबर गरियाबंद से आ रही है जिले के तीन जनपद पंचायतों में जनपद सीईओ की पोस्टिंग मंत्रालय स्तर से की गई है गरियाबंद, छुरा तथा मैनपुर में अब नए जनपद सीईओ कार्य संभालेंगे खास बात यह है कि तीनों जगह महिला अधिकारियों को पदस्थ किया गया है गरियाबंद की नई जनपद सीईओ सुश्री शीतल बंसल होंगी तो वही मैनपुर की जनपद सीईओ कुमारी पूजा बंसल होंगी इसी तरह पूरा जनपद की जिम्मेदारी कुमारी अर्चना पांडे को सौंपी गई है,
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जनपद पंचायत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है किस गांव में क्या काम होना है क्या नहीं होना है इसका सारा जिम्मा जनपद पंचायत का होता है ऐसे में एक साथ 3 जनपदों में नए अधिकारियों की पदस्थापना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है
महिला शक्ति को बड़ी जिम्मेदारी
एक ही आदेश में गरियाबंद के तीन जनपद पंचायत में महिलाओं की पदस्थापना अपने आप में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है महिला शक्ति के हाथों में ग्रामीण इलाकों के विकास की जिम्मेदारी दी गई है इससे इन तीनों विकासखंड में महिला सरपंचों को काफी बढ़ावा मिलेगा कार्य करने में सरलता होगी