फारूक मेमन
गरियाबंद: कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव हेतु राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन होने से निर्धन एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्याम धावडे के निर्देश पर तहसील गरियाबंद में अनाज बैंक की स्थापना की गई है। अनाज बैंक स्थापनापश्चात् स्थानीय व्यापारियों, पेट्रोल पंप संचालकों, चैम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियां के उपस्थिति मे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) की अध्यक्षता में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी के सभा कक्ष मे बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें व्यापारी संघ, चेम्बर ऑफ कामर्स, पेट्रोल पंप संचालक एवं तहसीलदार गरियाबंद उपस्थित रहे। अनाज बैंक स्थापना के उद्देश्य से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराए जाने पर सभी व्यापारियों/चेम्बर ऑफ कामर्स, पेट्रोल पंप संचालक द्वारा एक मतेन होकर जिला प्रशासन को निम्नानुसार खाद्य सामग्री / राशि दान किए है-(1) नारायण किराना स्टोर्स गरियाबंद – 05 क्विंटल चावल, 25 किलो दाल (2) सेवलमल किराना स्टोर्स गरियाबंद- 05 क्विंटल चावल, 25 किलो दाल (3) किराना व्यापारी संघ गरियाबंद द्वारा 15 किव्टँल चावल 1 किव्टँल दाल (4) मोहम्मद जावेद मेमन सिटी रिजेंसी गरियाबंद द्वारा 5 किव्टँल चावल 25 किलो दाल (5) शांति फ्यूल गरियाबंद द्वारा 5 हजार नगद (6) अब्दुल कादर मेमन, गरियाबंद ऑटो केयर द्वारा 5हजार नगद दिया गया ।इसी तरह जिला प्रशासन ने दान दाताओं से है कि खाद्यान्न सामग्री, धन राशि “दान कर इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपिल की है साथ ही कहा है आपके द्वारा दान की गई सामग्री का वितरण जिला प्रशासन के टीम द्वारा गरीब एवं वंचित परिवारों को किया जावेगा | इस अवसर पर प्रमुख रूप से किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर जनरल व्यापारी संघ के अध्यक्ष लीलाराम सिन्हा गफ्फार भाई मेमन, इकबाल भाई हिंगोरा,जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुल्लू रोहरा राकेश रोहरा सुरेश कुमार गुप्ता मोहम्मद जुनेद मेमन याकूब मेमन जावेद भाई मेमन जयराम रोहरा के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी जे आर चौरसिया एवं तहसीलदार राकेश साहू उपस्थित थे