अजीत जोगी के निधन के बाद गरियाबंद के लोग उन्हें और उनके कार्यों को याद कर गमगीन है यह इलाका अजीत जोगी के लिए हमेशा सबसे प्रिय इलाका रहा है वे यहां से चुनाव भी लड़े यहां पदयात्रा भी की और तो और ऐसे 1000 से अधिक लोग जिले में होंगे जिन्हें अजीत जोगी नाम से पहचानते थे खासकर मैनपुर इलाका उन्हें कुछ ज्यादा ही प्रिय था, इस आदिवासी अंचल को वे खासा विकसित देखना चाहते थे यही कारण है कि प्रदेश के बाकी इलाकों की वजह गरियाबंद क्षेत्र में उनका दौरा मारवाही के बाद सबसे अधिक होता था आज उनके निधन के बाद गरियाबंद के सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है उनकी खासियत यह थी कि कि विरोधी भी उनके भाषण शैली के कायल हुआ करते थे आज उनके निधन के बाद गरियाबंद इलाके के कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं कई जो उनके पार्टी से संबंध नहीं रखते थे वह भी उन्हें श्रद्धांजलि देने में पीछे नहीं है उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में उनके खास समर्थक सनी मेमन योगेश बघेल, नीतू देवदास छगन यादव पुनाराम यादव परिचय शुक्ला पदमा यादव जुनेद खान नसीब अली भुनेश्वर चक्रधारी पोषण वर्मा के साथ सोशल मीडिया में उन्हें गाफ्फू मेमन अजय रोहरा प्रकाश सर्वैया विक्रम हुंदल समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी हैं