गरियाबंद: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत जिला पंचायत गरियाबंद के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से निर्वाचित अभ्यर्थी श्रीमती लक्ष्मी अरुण कुमार साहू को आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण में छुरा जनपद अंतर्गत उक्त क्षेत्र क्रमांक का निर्वाचन संपन्न हुआ था इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए पांच अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़े थे, जिसमें बोधनी साहू को 1164, एकता भूपेंद्र यादव को 9163, गायत्री दिनेश साहू को 5543, लक्ष्मी अरुण कुमार साहू को 14588 और संतोषी सिन्हा को 3729 मत प्राप्त हुए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर के के बेहार और निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।