गरियाबंद : आर्शीवाद सेवा समिति बांट रही जरूरमंदो को निशुल्क मास्क

  • अब तक 3000 से अधिक मास्क बांटे जा चुके हैं
  • कोरोना वायरस से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है मास्क

गरियाबंद : कोरोना वायरस की विश्वव्यापी प्रकोप के चलते आज हर कोई परेशान नजर आ रहा है और इससे बचाव हेतु सिर्फ एक ही उपाय है कि मुंह में माक्स लगाकर दूरी बनाए रखें साथ ही घरों के अंदर रहें इन्हीं स्थितियों के बीच अगर इससे सबसे कारागार उपाय है तो मुंह में माक्स लगाना कुछ ऐसे लोग हैं जिनको घरों से बाहर निकलना जरूरी है जिनमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही कुछ नगरपालिका के भी कर्मचारी पार्षद ऐसे हैं जिनको बाहर निकलना जरूरी है इन स्थितियों के बीच बिना माक्स के यह बीमारी को रोकथाम संभव नहीं है इस स्थिति में अगर कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है तो गरियाबंद में आशीर्वाद सेवा समिति है आशीर्वाद सेवा समिति के सदस्य अपने समिति के माध्यम से लगातार मार्क्स बनवाकर जरूरतमंद लोगों को दे रही है ताकि वे नगर की सेवा समुचित ढंग से कर सके जिनमें पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी अधिकारी नगर पालिका के कर्मचारी ऐसे लोग प्रमुख हैं ऐसे लोगों को माक्स की अधिक आवश्यकता को देखते हुए और पूर्ति की कमी के चलते आशीर्वाद सेवा समिति के सदस्य लगातार प्रयास में जुटी हुई है जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं और इस पुनीत कार्य में सबसे आगे रहने वाले जो इस कार्य का बीड़ा उठाएं हैं विकास पारख को आज नगरवासी साधुवाद दे रहे हैं

कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां , सावधानी बरतने और मास्क तथा सेनिटाइजर के उपयोग की सलाह स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही है। अचानक से आए इस संकट के कारण में हर जगह मास्क की कमी हो गई है। दो दिन में बड़ी मात्रा में खपत बढ़ने के कारण मेडिकलो और स्वास्थ्य विभाग में मास्क की आपूर्ति करने मे कमजोर पर गया। महामारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए आर्शीवाद सेवा समिति ने नगर के लोगो को निशुल्क मास्क बांटने का जिम्मा उठाया है। समिति द्वारा प्रतिदिन लोगो को निशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है। अब तक समिति द्वारा ढाई हजार से अधिक मास्क बांट चुकी है। रोजाना सब्जी, किराना, दुग्ध डेयरी इत्यादि दुकानो मे ंआने वालो को समिति के सदस्यो द्वारा निशुक्ल मास्क बांटा जा रहा है और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे शासन के नियमो का पालन करते हुए घर में रहने और जरूरी काम से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

इसके अलावा पुलिसकर्मियो, अस्पताल में मरीजो को, सरकारी कर्मचारियो को भी निशुक्ल बांट जा रहे है। सड़को पर बिना मास्क के आवाजाही करने वालो नागरिको और ग्रामीणो को निशुल्क मास्क दिए जा रहा है। समिति ने अपील की है कि मास्क को रोजाना डेटाल से धोये और धूप में सुखाए उसकेे बाद घर से बाहर निकलने के समय उसका उपयोग करे। समिति के सदस्यो ने बताया कि लाकडाउन तक रोजाना मास्क बांटने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होने कहा कि जरूरतमंद उनसे सम्पर्क सीधे मास्क प्राप्त कर सकते है।

खबर को शेयर करें