पीपीई किट पहने कोरोना वॉरियर्स ने राष्ट्रीय ध्वज को किया सेल्यूट, गाया राष्ट्रीय गान
स्वास्थ्य विभाग ने दिया प्रशस्ति पत्र
गरियाबंद- कोरोना मरीजों के अस्पताल मैं भी स्वतंत्रता दिवस रोचक ढंग से मनाया गया जहां जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन नवरत्न ने ध्वजारोहण किया वही कोविड-19 हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉक्टर जय पटेल ने सभी 45 कर्मचारियों को संबोधित किया इस बीच खास बात यह रही कि ड्यूटी पर तैनात पि पि किट पहने 5 कर्मचारी भी ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के समय झंडे को सैल्यूट करते और सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाते नजर आए इसके अलावा इन कर्मचारियों की समर्पण भावना अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोनावायरस के मरीजों की सेवा की भावना को देखते हुए ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को सम्मान पत्र से नवाजा गया।
लोग आप कोरोना वारियर्स कि इस कड़ी मेहनत को हमेशा याद रखेंगे-
सम्मान पत्र देते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन नवरत्न तथा हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ जय पटेल ने कहा कि इस अस्पताल के डॉक्टर्स स्टाफ नर्स तथा अन्य सभी कर्मचारियो कि समर्पण भावना के चलते ही आज यहां से उन 50 से अधिक मरीज ठीक हो कर जा चुके हैं संक्रामक बीमारी होने के बावजूद पीपी किट पहनकर घंटों मरीजों की देखरेख के लिए कर्मचारी और डॉक्टर्स मरीजों के साथ रहते हैं। खास बात यह है कि यहां ड्यूटी करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी पंद्रह पंद्रह दिन तक अपने परिवार से मिल नहीं सकते देश के इस कठिन समय में आप लोग सबसे बड़ा योगदान दे रहे हैं आपके इस सेवा कार्य को लोग हमेशा याद रखेंगे। स्वास्थ्य विभाग आपके कार्यों की प्रशंसा करता है और इसीलिए आपको प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है।