राजनांदगांव: आज एक और कोरोना पॉजेटिव मरीज राजनांदगांव में मिला है। युवक कुछ दिन पहले ही दूसरे प्रदेश से लौटा था, जिसे आतरगांव के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। युवक को राजनांदगांव के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या जहां बढ़कर 186 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 253 हो गयी है।