कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच मुंगेली जिले में दोबारा लॉकडाउन

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच जिले में दोबारा लॉकडाउन होने जा रहा है। लॉकडाउन  को लेकर इस बाबत कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। अब मुंगेली 25 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा।

इससे पहले मुंगेली में 17 सितंबर से एक सप्ताह के लिए यानि 23 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। लेकिन अब कल यानि 24 सितंबर को एक दिन के लिए बाजार खुलेगा और फिर 25 सितंबर की रात 12 बजे से मुंगेली लॉकडाउन हो जायेगा, 30 सितंबर की रात 12 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।

इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी चीजों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जायेगा।मुंगेली कलेक्टर पीसी एल्मा ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में कोरोना से बढ़े संक्रमण के मद्देनजर बचाव व आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण के लिए जिलेवासियों की मांग पर 25 सितंबर से 30 सितंबर के रात 12 बजे तक नगरीय क्षेत्र को टोटली लॉकडाउन किया जा रहा है।

खबर को शेयर करें