कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी बाकी, सभी नियम मानकर सहयोग करें व्यापारी तथा नागरिक – गफ्फु मेमन

नगर पालिका अध्यक्ष ने जनता के नाम संदेश किया जारी

फारूक मेमन

गरियाबंद– गरियाबंद के नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगर के व्यापारियों तथा आम नागरिकों के लिए संदेश जारी करते हुए कहां है कि आज से दुकानें खुली जरूर है मगर कोरोना के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं वही अचानक इतने दिन बाद बड़े हुए तापमान में बाहर निकलने से दूसरी बीमारी जैसे लू लगने का खतरा भी बना हुआ है लोगों से कई तरह की सावधानियां बरतने की अपील करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने इस जंग में पालिका तथा शासन प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग मिलने की बात कही है और सभी नियम कायदों को मानने की अपील जनता और व्यापारियों से की है

उन्होंने जनता के नाम अपने संदेश में कहा है कि लगभग डेढ़ माह के लंबे अंतराल के बाद आज गरियाबंद के ग्रीन जोन में विशेष शर्तों और समय सीमा के साथ सभी दुकानें खुली है। आप सभी व्यापारियों व दुकानदारों से मेरा अपील है कि कोरोना वायरस के हिदायतों व सुरक्षा निर्देशों के साथ अपने कर्मी और ग्राहक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं तथा सतर्कता बरते। अभी कोरोना की लड़ाई खत्म नहीं हुई है। हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ से कोरोना को हराना है तथा इस लड़ाई में हम सबका सहयोग बहुत जरूरी है। आज हमारे जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग, पुलिसकर्मी व सफाईकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है। आज हमारे प्रदेश में कोरोना वायरस का नया मामला फिर से आना शुरू हो गया है क्यूंकि बाहर गये मजदूरों का आना शुरू हो चुका है, हो सकता है बाहर से आये मजदूर कहीं संक्रमित ना हो इस लिए आप अपनी सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। इसके अलावा आप अपने सेहत पर भी ध्यान दे क्यूंकि बाहर का तापमान 40-45 डिग्री पहुंच चुका है, इतने लंबे अंतराल के बाद घरों से एकाएक निकला स्वास्थ्य में बदलाव आ सकता है जो हमारे सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है।

खबर को शेयर करें