कोरोना का कहर | उद्योग शटडाउन के आदेश जारी, कर्मियों को दिया जायेगा वेतन भत्ता

रायपुर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं सरकार भी इसकी रोकथाम के बन्दोबस्त के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने अपने एक अहम फैसले में सभी तरह के औद्योगिक संस्थानों को बंद किए जाने का आदेश दिया है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने आदेश जारी किया है।

राज्य शासन ने अपने आदेश में कहा है कि खाद्य प्रसंस्करण, दवा या मेडिकल उपकरण जैसे आवश्यक सेवा से जुड़े संस्थानों का ही संचालन किया जा सकेगा। साथ ही ऐसे संस्थान जहां उत्पादन अनवरत प्रक्रिया के तहत किया जाता हैं, उन्हें भी संचालन की अनुमति होगी। लेकिन शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करना होगा।

शासन ने अपने आदेश में साफ कहा है कि नियमित-अनियमित कर्मचारी-अधिकारियों को वेतन भत्ता दिया जाए।



ये भी पढ़ें :-  CG NEWS | नकली पुलिस बनकर कर रहे थे लूटपाट और वसूली ; असली पुलिस ने दबोचा
खबर को शेयर करें