रायपुर: राज्य सरकार द्वार कोटा में फसे बच्चो को लाने बसों का इंतज़ाम किया गया था. बच्चे अब लौटना भी शुरू हो चुके है. इसी बीच बच्चों को लेकर छत्तीसगढ़ लौट रही बस के शिवपुरी के पास एक ट्रेलर से टकराने की खबर है.
हादसे में किसी को चोट नहीं आयी, सिर्फ एक बच्ची को मामूली चोट आयी है.जिसका प्राथमिक उपचार कर दूसरी बस में शिफ्ट करा दिया गया है.बच्ची का नाम ऋषिका चौबे है. बच्ची ममता नगर राजनांदगांव की बताई जा रही हैं.बच्ची पूर्णतः ठीक है.