नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है। वे 74 वर्ष के थे। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। पासवान की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। मिस यू पापा।”
पासवान ने ही साल 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की थी। बीते कुछ वक़्त से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। करीब एक सप्ताह पहले अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा था। इसके बाद आज रात दिल्ली के एस्कार्ट हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली।