कवासी बोले – शराब दूकान खोलने में जल्दबाजी नहीं करेंगे ; सावधानी के साथ और गंभीरता से फैसला करेंगे

रायपुर: केंद्र सरकार की लॉक डाउन को लेकर आई गाइडलाइन के बाद प्रदेश में शराब दुकानों को खोले जाने पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने फिलहाल विराम लगा दिया है. लखमा ने कहा की इस पर अभी मुख्यमंत्री एवं अन्य सम्बंधित लोगो से चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा. सरकार व मुख्यमंत्री ने आम आदमी के हित को ध्यान में रखकर लगातार शराब दुकान बंद किया है. हम लोग जल्दबाजी नहीं करेंगे. हम सावधानी के साथ और गंभीरता के साथ लोगों की राय लेकर इसका फैसला करेंगे.

उन्होंने आगे कहा की आज रायपुर में 1 मरीज भी नहीं मिला है, जिसे ग्रीन जोन में रखना चाहिए लेकिन रेड जोन में रखा गया है. हमारी सरकार ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से बात की है, कल परसों उसका कारण क्या है ये देखने वाली बात होगी.

खबर को शेयर करें