कोरोना वायरस के विरुद्ध पुलिस में सोशल मीडिया में जारी किया एक संदेश

फारूक मेमन

गरियाबंद: पुलिस ने 46 सैंकिड का एक सोशल मैसेज देते हुए विडियो जारी किया है,विडियो मे जिले के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर घर से निकलते तभी उनकी भतीजी कहती ते ह घर मे रबे या अगले साल पितर मे रबे यह विडिओ एक सदेश देती है कि कि किस करो ना मैं घर में ही रहे बाहर रहे तो शायद आने वाले समय में आप इस दुनिया में ही नहीं रहेंगे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर जब घर से बाहर निकलते हैं तभी पीछे से उनकी भतीजी आवाज लगाकर पुछती हैं कि लॉकडाउन के बाद भी वे घर से बाहर क्यों जा रहे है, एक आम नागरिक की भूमिका निभा रहे एडिशनल एसपी इसका जवाब देते है कि गांव देहात में कोरोना वायरस नही होता तो बच्ची बुढी दादी के अंदाज में कहती है कि फैसला आपको करना है, घर के अंदर आकर

सुरक्षित रहना है या बाहर धूमने जाने का फैसला लेकर अगले
साल पितर की श्रेणी में शामिल होना है, सीधी बात उनकी
समझ में आ जाती है और वे तुरंत घर के अंदर चल देते है, इसके
बाद जिले के एसपी भोजराम पटेल जिले की जनता से अपील
करते नजर आते है, छत्तीसगढी भाषा में बोलते हुए वे जनता से
अपील करते है कि घर में रहे और बाहर ना निकले, पुलिस जो
काम कर रही है उसमें अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि देश से
कोरोना को मिटाया जा सके, वीडियों के अंत में छग पुलिस के
लोगो के साथ आपकी मुश्कान गरियाबंद पुलिस की शान का
संदेश सुनाई पडता हैलोगो का मानना है कि गरियाबंद पुलिस द्वारा जारी वीडियो निश्चित ही जिले के लोगो के लिए प्रेरणा का काम करेंगा,इससे सीख लेंगे और लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस लोग पालन करेंगे।

ये भी पढ़ें :-  अन्य प्रदेशों से आने वाले मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए - मंत्री ताम्रध्वज
खबर को शेयर करें