बॉलीवुड डेस्क :
देशभर में गुरुवार को करवाचौथ का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद नुसरत जहां जैन ने भी पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखा और फिर रात को उपवास खोला। ये शादी के बाद उनका पहला करवाचौथ रहा। इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे पति निखिल जैन के साथ पूरे रीति-रिवाजों के साथ पूजा करती दिख रही हैं। खास बात ये है कि उनके साथ उनके पति भी दिनभर भूखे रहे थे।
नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में अपने व्रत खोलने के कुछ फोटोज लगाए हैं, जिसमें वे लाल जोड़ा पहनी हैं, वहीं उनके पति ने नीले रंग का कुर्ता-पजामा पहना है। इन फोटोज में वे पति की आरती करती और उन्हें छलनी से देखती नजर आ रही हैं। वहीं इसके बाद वाले फोटोज में निखिल उन्हें पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाते हैं, इसके बाद नुसरत भी उन्हें पानी पिलाती हैं। फिर निखिल नुसरत को कुछ खिलाते हैं।
नुसरत के साथ निखिल भी भूखे रहे
करवाचौथ पर नुसरत ने निर्जला व्रत रखा था, वहीं उनके पति निखिल भी उनके साथ पूरे दिन भूखे रहे। ये बात खुद नुसरत ने फोटोज को शेयर करते हुए बताई। इन फोटोज के साथ नुसरत ने लिखा, ‘प्यार के लिए एक साथ भूखे रहे… आज भी और हमेशा। निखिल जैन मैं आपको प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।’
निखिल ने हाथ पर लिखवाया नुसरत
करवाचौथ के लिए नुसरत ने अपने दोनों हाथों में मेहंदी भी लगवाई थी, वहीं उनके पति ने अपनी कलाई पर पत्नी का नाम उर्दू में लिखवाया था। ये फोटो उनके पति निखिल ने शेयर किए। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेहंदी है रचने वाली इश्क में वजन नहीं, जगह चाहिए दिल में नुसरत जहां।’
बशीरहाट सीट से सांसद हैं नुसरत
इस साल हुए लोकसभा चुनावों में नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से सांसद चुनी गई हैं। सांसद बनने के कुछ ही दिन बाद उन्होंने शादी की थी। उनके पति निखिल जैन कोलकाता के बड़े कारोबारी हैं। शादी से पहले नुसरत उन्हीं के साड़ी ब्रांड ‘रंगोली’ की ब्रांड एंबेसडर रही हैं।