गरियाबंद के छुरा विकासखन्ड में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है, पति ने अपनी पत्नि की हत्या कर शव को दफना दिया है, पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर आज मजिस्ट्रेट के सामने शव को कब्र खोदकर निकालने की प्रक्रिया जारी है, आरोपी ने ऐसी घटना को क्यों किया फिलहाल पुलिस इसकी जॉँच में जुटी है।
मामला छुरा थाना क्षेत्र के कोठीगांव का है,
फारूक मेमन
गरियाबंद: छूरा विकासखंड के कोठीगांव के रतनलाल यादव ने अपनी पत्नि गणेशिया बाईकी हत्या कर शव को गढ्ढा खोदकर दबाया है, घटना 20-21अप्रैल की बताई जा रही है, पुलिस को मुखबिर और ग्रामीणों से जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो आज छुरा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की निशानदेही पर शव को जमीन से बाहरनिकाला जा रहा है तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिससे की मौत के राज खुलकर सामने आएंगे, छुरा मजिस्ट्रेट, एसडीओपी संजय ध्रुव, थाना प्रभारी राजेश जगत घटनास्थल पर ही मौजूद है, ग्रामीण भी बडी संख्या में मौके पर मौजूद है, आरोपी ने घटना को क्यों अंजाम दिया फिलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है,
वही पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही है, अचानक इस तरह की घटना सामने से आने से इलाके में संशय की स्थिति बनी हुई है माहौल है, मृतिका के चार बच्चे है।