गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन तथा पालिका परिषद के साथ नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने आज वार्ड नंबर 3 में गली प्रकृति करण का भूमि पूजन किया खास बात यह रही कि भूमि पूजन होते ही कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया,
गांधी मैदान से बगल के वार्ड क्रमांक 3 कि एक गली अभी तक कच्ची थी जिसके चलते वहां के लोग लंबे समय से कंक्रीट करण की मांग कर रहे थे पिछले कार्यकाल में राशि स्वीकृत तो हुई थी मगर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था पालिका परिषद के नए अध्यक्ष तथा बाकी पार्षदों ने लोगों की समस्या को समझते हुए आज भूमि पूजन करते हुए आज है कार्य प्रारंभ करवाया, तारी जल्दी पूरा हो इसलिए मटेरियल आदि पहले ही डंप कर लिया गया था पूजा पाठ के बाद 5 बार कुदाली चलाकर भूमि पूजन संपन्न कराया गया खास बात यह रही कि भूमि पूजन में मोहल्ले तथा नगर के कई वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए पालिकाध्यक्ष के साथ उन्होंने भी कुदाली चलाई।
बताया जा रहा है कि उक्त कार्य 4.25 लाख का है नगर पालिका अध्यक्ष ने भूमि पूजन के समय ही ठेकेदार तथा इंजीनियर से गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखते हुए लोगों की सुविधा अनुरूप कंक्रीट करण करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके के साथ विशेष रूप से नगर के गणमान्य नागरिक मुर्तुजा खान साबिर रामकुमार वर्मा, वरिष्ठ सभापति आसिफ मेमन, सभापति वंश गोपाल सिन्हा , पार्षद श्रीमती विमला साहू , रामकुमार वर्मा साबिर मुर्तजा खान आशीष शर्मा वीरू यादव ओम राठौर राजेश साहू टिंकु ठाकुर नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा इंजीनियर अश्वनी वर्मा हरीश माझी भूपेंद्र कश्यप मौजूद रहे।
भूमि पूजन होते ही तत्काल प्रारंभ हुआ निर्माण कार्य
वार्ड नंबर 3 की पार्षद श्रीमती विमला साहू ने नए कार्यकाल में सबसे पहले उनके वार्ड में कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया।