ओवरहेड टैंकों की साफ-सफाई जारी, मिलेगी राहत

पालिका अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ लिया निर्णय, अमल जारी

रायपुर नगर निगम में पीलिया का प्रकोप को देखते हुए गरियाबंद में भी सभी ओवरहेड टैंकों की समुचित साफ-सफाई आज से प्रारंभ कर दी गई है जिसके अंतर्गत आज गरियाबंद बाजार वार्ड एवं साईं मंदिर में स्थित ओवरहेड टैंक का साफ-सफाई का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष की निगरानी में जारी है

फारूक मेमन

गरियाबंद: नगर पालिका प्रशासन इन दिनों लाकडॉन की स्थिति में नगरपालिका के अंतर्गत पड़ने वाले सभी ओवर हेड पानी टंकियों की समुचित साफ-सफाई में जुटा हुआ है दरअसल नगर पालिका चाहती है कि इस लाकडाँउन के अवसर पर नगर की नाली सड़क के साथ ही अधिक से अधिक साफ सफाई हो जाए तथा लोगों को शुद्ध पेयजल मिले जिसके लिए वे दुर्ग की एक कंपनी को इसका ठेका दिया है जिसके अंतर्गत गरियाबंद के ओवरहेड टैंक बाजार वार्ड साईं मंदिर सिविल लाइन डाक बंगला के साथ ही अन्य ओवर हेड टेकाँ की समुचित साफ-सफाई में जुटी हुई है दरअसल बीते दिनों पालिका की बैठक में पालिकाध्यक्ष गफ्फार मेमन एवं जल प्रदाय योजना की सभापति नीतू देवदास ने सख्त निर्देश दिया था कि सभी टकियों की समुचित साफ-सफाई किया जाए जिसके चलते आज से साफ सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है जिससे कि नगर वासियों को पेय जल मे राहत मिलने की संभावनाएं बढ़ गई है तो वही दूसरी ओर रायपुर नगर निगम में पीलिया का प्रकोप को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है और गरियाबंद के समस्त ओवरहेड टैंकों की समुचित साफ-सफाई आज से प्रारंभ कर दी गई है जिसके अंतर्गत आज गरियाबंद बाजार वह बाजार वार्ड एवं साईं मंदिर में स्थित ओवरहेड टैंक का साफ-सफाई का कार्य जारी है

बीते दिनों रायपुर में पीलिया के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पहले से ही गरियाबंद की जन सामान्य की सुरक्षा एवं दिक्कतों और का एहसास करते हुए पहले से ही ओवरहेड टैंकों की साफ-सफाई कराने का निर्णय बीते पालिका की बैठक में ले लिया था क्योंकि रायपुर में जिस ढंग से पीलिया फैल रहा है उसे देखते हुए गरियाबंद में यह समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन ने बैठक के अवसर पर सभी पार्षदों व अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर निर्णय लिया था कि गरियाबंद के जितने भी ओवरहेड टैंक हैं जहां से समुचित पानी सप्लाई की जाती है उसकी साफ-सफाई कर लिया जाए ताकि गरियाबंद के आम जनों को इस का सामना नहीं करना पढे इसी कड़ी में उन्होंने दुर्ग स्थित विशेष साफ-सफाई टीम करने वाले एक संस्था को इसका ठेका दिया है जिसके चलते पूरे पानी टंकी के अंदर समुचित साफ-सफाई की प्रक्रिया जारी है जिससे कि जहां आम जनों को शुद्ध पेयजल मिलेगा वहीं अन्य तरह की समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ेगा

पहली प्राथमिकता नगर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो..गफ्फू

गफ्फू मेमन

इस संबंध में पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि वैसे तो छह माह में पानी टंकियों की सफाई करने का नियम निर्धारण है किंतु उन्होंने एहसास किया कि रायपुर की तरह यहां कोई समस्या ना हो इसे देखते हुए पालिका के पार्षद व पालिका अधिकारी कर्मचारियों की बैठक में निर्णय लिया कि पानी टंकी की समुचित साफ-सफाई होनी चाहिए ताकि नगर वासियों को समुचित व शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसी दृष्टिकोण से उन्होंने यह कार्य प्रारंभ कराया है साथ ही जितने भी वाल्ट हैं जो कि पानी के अंदर से जाते हैं उनको भी समुचित साफ-सफाई की जा रही इससे जहां नगर वासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा वहीं पानी की सप्लाई में भी बढ़ोतरी होगी क्योंकि पानी के नीचे से कचरा जो जमा है उसकी भी साफ सफाई हो जाएगी

खबर को शेयर करें