डॉ. जवाहर सूरिसेट्टी
कोविड 19 के प्रकोप से पूरी दुनिया ग्रसित है। इसका सबसे ज़्यादा असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक सारा का सारा कुनबा ठप्प पड़ गया है। इस व्यवस्था के तीनों भागीदारों के हिसाब से ऑनलाइन शिक्षा का आँकलन करते हैं और समाधान निकालने की कोशिश करते हैं। विभिन्न शासन ने अलग अलग प्रतिक्रियाएँ दी हैं। महाराष्ट्र शासन ने कक्षा 2 तक ऑनलाइन को प्रतिबंधित किया है वहीं कर्नाटक ने कक्षा पाँचवी तक। मध्यप्रदेश ने भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाया हैं। बात ये है की कुछ अभिभावक शिकायत लेकर पहुँचते हैं और सरकारें प्रतिबंध लगा देती हैं। इस ऊहापोह की स्थिति में, क्या सही है क्या ग़लत है ये ना सरकारों को पता है ना अभिभावकों को। मगर हमारे पास सत्ता है या पहुँच है तो हम उसका उपयोग करके अपने तर्क साबित करने की कोशिश करते हैं।
कुछ शासकीय शालाओं के व्याख्याताओं से बात करने पर पता चला की ऑनलाइन के नाम पर जो व्यवस्था किसी भी शासन ने की होगी उसका प्रतिवाद सिर्फ़ आँकड़ों में है परंतु ना उसकी उपयोगिता शिक्षक समझ पा रहा है ना छात्र। मगर शिक्षा के प्रसार का और कोई विकल्प ना होने की कारण शासन को इसका उपयोग करना पड़ रहा है। और जब सरकारें इसका उपयोग कर रही हैं तो प्रतिबंध क्यों?
विकल्प दो ही हैं- या तो शिक्षा को घरों में ही दिया जाए और स्कूल और ऑनलाइन की कोई ज़रूरत ना हो, या ऑनलाइन शिक्षा को प्रतिबंधित करने के बजाय उसका सुधार किया जाए। पहला विकल्प इसलिए मुश्किल लगता है क्यूँकि इस पीढ़ी अभिभावक ने पढ़ाई का बीड़ा अपने पर से हटाकर स्कूल पर छोड़ दिया है। पहले माता पिता का बहुत बड़ा योगदान होता था मगर अब वो नाम मात्र को रह गया है, जिसका प्रतिसाद पेरेंट टीचर मीटिंग की उपस्थिति को देखकर परखा जा सकता है। स्कूल से आना के बाद भी बच्चों को किसी ट्यूशन में भेजकर बची हुई कसर भी बाहर भेज देतें हैं। इसका मतलब शिक्षा घर से निकलकर बाज़ार में चली गयी। लॉकडाउन के परिस्थिति में घर में बच्चों को पढ़ाने का सम्पूर्ण बीड़ा माता पिता लेने में अब सक्षम नहीं रह गए। तो उनको स्कूल से पढ़ाई तो करवानी है मगर अपने हिसाब से। सरकार के आदेश भी बीच में आग में घी का काम करती हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई रोक दें या उसकी फ़ीस ना ली जाए और ये निर्णय ज़िलेवार अलग है, हर राज्य में अलग हैं। राष्ट्रीय बोर्ड द्वारा संचालित स्क़ूल में अमूमन एकरूपता होती है मगर राज्य शासनों के अलग अलग फ़रमानों ने इस एकरूपता को भी ख़त्म कर दिया। सीबीएसई में उत्तर प्रदेश के छात्र के लिए एक व्यवस्था और मध्य प्रदेश के लिए अलग। ऑनलाइन भी शिक्षक हाई पढ़ा रहा है, वही शिक्षक जो स्कूल में पढ़ा रहा है, तो निःशुल्क क्यों, और अगर निःशुल्क है तो शिक्षक की तनख़्वाह कहाँ से आएगी ?
शासकीय कोई भी आदेश को पारित करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा ना की सिर्फ़ किसी शिकायत के आधार पर आदेश दे देना। ये भी हक़ीक़त है कि ऑनलाइन की आड़ में कुछ स्कूल में वसूली का काम शुरू कर दिया है तो वो ठीक नहीं है। इस तकलीफ़ वक़्त में स्कूल को भी ज़बरदस्ती के बदले आसान किश्त या जो तकलीफ़ में हैं उनका साथ देना चाहिए। मगर जो फ़ीस दे सकता है और जो दे रहा है उसे रोकना ठीक नहीं है। ये भी बात सही है की कुछ जगह ऑनलाइन क्लास बहुत ही नीरस होने की वजह से खानापूर्ति लग रहा है। ऐसे में जब उपयोगिता की बात आती है तो अभिभावक नाखुश होते हैं। मगर मुझे अगर क्रिकेट खेलना नहीं आता तो क्या क्रिकेट बैन कर देंगे। कोविड 19 में कोई विकल्प नहीं होना एक हक़ीक़त है और इससे चाहे अभिभावक भागें या सरकार, नुक़सान बच्चों का होगा ।
ऑनलाइन बेहतर कैसे करें :
ऑनलाइन की परिधि को बेहतर समझने के लिए ये बताना ज़रूरी है की सिर्फ़ कक्षा में शिक्षक जिस तरह पढ़ाता है उसी तरह कैमरा सामने बैठकर पढ़ाना मात्र नहीं है। ऑनलाइन में हम कुछ विषय से सम्बंधित रोचक विषय दिखा कर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं और जब छात्र का ध्यान स्क्रीन पर होगा और रुचि विषय में होगी तब अपनी क्लास शुरू कर सकते जो की वन वे ना हो और 10 मिनट से ज़्यादा एक व्यक्ति ना बोले तो बेहतर होगा।
दूसरी बात है कि छोटे बच्चों को बहुत देर स्क्रीन के सामने नहीं बिताना चाहिए तो कुछ नीतिगत चीजें तय होनी चाहिए।
पहला है समय :
3-6 वर्ष तक एक घंटा
7-11 वर्ष तक दो घंटे
12-18 वर्ष तक चार घंटे
3-6 वर्ष के बच्चों को 20 मिनट की क्लास जिसमें कहानी , संगीत या कोई ऐक्टिविटी का सहारा लिया जा सकता है और 20 मिनट के क्लास के बाद 20 मिनट का घर पर माता पिता के साथ उस कार्य को पूरा करने का समय और फिर एक और 20 मिनट की क्लास ।
7-11 वर्ष के बच्चों के लिए 30 मिनट की क्लास और ऐसे चार क्लास हों मगर हर क्लास के बाद 5-10 मिनट का ब्रेक हो ।
12-18 वर्ष के बच्चों के लिए 40 मिनट की 5 क्लास हों और हर क्लास के बाद 5-10 मिनट का ब्रेक हो ।
इसमें ये ज़रूरी है की अभिभावक और स्कूल एकमत हों और बड़े बच्चों के लिए 2 घंटे के दो सत्र भी किए जा सकते जिसमें ब्रेक 30 मिनट का हो ।
इस तरह की व्यवस्था से ऑनलाइन क्लास में एकरूपता और बेहतरी हो सकती है। अभिभावक को अपने गिरेबान में भी झांकना होगा की बच्चों के लिए ज़्यादा डिजिटल होना हानिकारक है मगर जब स्कूल सुचारु रूप से चल रहा था और वो बच्चों को लैप्टॉप एवं मोबाइल के उपयोग से नहीं रोकते थे तब ये तर्क कहाँ गया। इसलिए अभिभावक एवं स्कूल के आपसी सहयोग से ऑनलाइन व्यवस्था बनानी ज़रूरी है जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे। मगर ऑनलाइन बैन करना एक बहुत ही रूढ़िवादी विचार है ख़ासकर तब जब हमारी सारी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएँ ऑनलाइन हो रही हैं और अभिभावक को तीन घंटे स्क्रीनटाइम से उस वक्त तकलीफ़ नहीं है।
शिक्षकों को अगर लगता है की ऑनलाइन में वही होगा जो क्लास में होता है तो वो ग़लत है। भावनाओं के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाने में ज़्यादा मेहनत लगती है बच्चों का ध्यान केंद्रित करने में और इसलिए उनको तैयारी ज़्यादा करनी पड़ेगी। अगर वो मेहनत नहीं करेंगे तो सामने घर पर बैठे छात्र को रोक नहीं पाएँगे। वो बहाने बना सकता है की नेटवर्क नहीं है, मेरे इलाक़े में लाइट नहीं है, आवाज़ नहीं आ रही है इत्यादि। जब तक जो परोसेंगे वो रुचिकर नहीं होगा तब तक संतुष्टि नहीं होगी।
अभिभावक को भी ये समझना होगा की फ़ीस नहीं देने के लिए अगर वो इस तरह के बहाने करेंगे तो उसका नुक़सान बच्चों को ही भुगतना पड़ेगा। बच्चे या तो घर में ख़ाली बैठें, अभिभावक खुद पढ़ाएँ। डर के मारे स्कूल नहीं भेजेंगे ये तो समझ में आता है मगर इसके अलावा जो एकमात्र बचा हुआ विकल्प है घर तक शिक्षा पहुँचाना उसको नकारना विकल्प नहीं है। उसको किस तरह बेहतर बनाना है उस पर चर्चा होनी चाहिए।
सरकार- चाहे वो केंद्र हाई या राज्यों की हो, उसको समग्र रूप से सोचना होगा कि एक दो शिकायतों के आधार पर। स्कूल एक नॉट फ़ॉर प्रॉफ़िट सेक्टर का हिस्सा है और ऑडिट रिपोर्ट में हर वर्ष 10% से ज़्यादा बचत दिखा नहीं सकते और उस 10% को भी वापस शाला की वृद्धि में ही उपयोग करना होगा। ऐसे में जब स्कूल में बचत ही नहीं होगी और फ़ीस नहीं लिया जा सकता है तो शिक्षकों की तनख़्वाह कहाँ से दिया जाएगा। उद्योगपति जो मुनाफ़ा कमाए उनके लिए सरकार की सहानुभूति और पैकेज और जो क्षेत्र बुनियादी ज़रूरत उसके लिए निल बटे सन्नाटा। अगर ऑनलाइन का फ़ीस नहीं लिया जा सकता तो जो सारे कर्मचारी घरों से ऑनलाइन काम कर रहे हैं उनको भी वेतन नहीं मिलनी चाहिए।
ऑनलाइन को बेहतर कर अच्छी शिक्षा प्रदान करना
ही विकल्प है, बैन करना तो
सबसे आसान काम है ।