ब्रैकिंग | सूचना प्रसारण मंत्रालय के दायरे में आएंगे ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल और OTT प्लेटफॉर्म… नोटिफिकेशन हुआ जारी

दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब देश का डिजिटल मीडिया केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन रहेगा।केंद्र सरकार ने आज इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है। इस बारे में फैसला पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था। सरकार के इस फैसले के बाद अब डिजिटल मीडिया भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन और इस मंत्रालय के नियंत्रण में होगा।

सरकार के आदेश के मुताबिक अब ऑनलाइन फिल्मों, ऑडियो-विजुअल प्रोग्राम और ऑनलाइन समाचार और करेंट अफेयर्स से जुड़े कंटेट सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे।सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश के अनुसार ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध कराए गए फिल्म और आडियो विजुअल कार्यक्रम औरऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समाचार और समसामयिक विषय-वस्तु सूचना मंत्रालय के अधीन रहेंगे। मंत्रालय इनको लेकर समय समय पर गाइडलाइन जारी करेगा।

खबर को शेयर करें