गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस विभाग में प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से जिले में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं कुल 221 लोगों की तबादला सूची जारी की गई हैं 2 निरीक्षक 2 उप निरीक्षक 9 सहायक उपनिरीक्षक 24 प्रधान आरक्षक तथा 184 आरक्षकों का स्थानांतरण जिले से भीतर ही अलग-अलग थानों में किया गया है।