एसडीएम अंकिता सोम लिपिक आत्महत्या मामले में जांच अधिकारी नियुक्त

3 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने निर्देश

लिपिक संघ के प्रयास के चलते प्रशासन ने जल्द प्रारंभ की जांच

गरियाबंद–लिपिक संघ द्वारा अपने साथी द्वारा किए गए आत्महत्या के मुद्दे को उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है संघ की मांगों के अनुरूप कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के पहले ही मामले में जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है तहसील कार्यालय के अधिकारी पर सुसाइड नोट में लगे आरोप की जांच के लिए मैनपुर के एसडीएम अंकिता को को जांच अधिकारी बनाया गया है कलेक्टर ने उन्हें 3 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं

कल शाम ही लिपिक संघ तथा अन्य कर्मचारी संघ ने मिलकर अपने कर्मचारी साथी के आत्महत्या को काफी गंभीर बताते हुए इस पर जल्द जांच कर कार्यवाही की मांग करते हुए एक मांग पत्र अपर कलेक्टर को कलेक्टर के नाम सौंपते हुए लिपिक को प्रताड़ित करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने मामले की गंभीरता को समझा और जल्द जांच दल गठित करत जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए महज 3 दिन में जांच करने के आदेश दिए हैं वहीं पुलिस को भी इस जांच की सूचना पत्र के माध्यम से भेजी गई हैं

हम आपको बता दें कि कल शुभम पात्र नामक लिपिक जो देवभोग तहसील कार्यालय में पदस्थ था देवभोग के माझी पारा में अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था नीचे बिस्तर पर सुसाइड नोट पड़ा था जिसमें अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे मामले ने लिपिक संघ के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने भी मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग की है इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य कर्मचारी संघों ने भी जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है

खबर को शेयर करें