- 6 साल से दवाई दुकान संचालित थी
- शिकायत पर की गई कार्यवाही
फारूक मेमन
अधिकारी के मुताबिक दुकानदार को आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने की अनुमति प्राप्त है लेकिन उसके द्वारा एलोपैथिक दवाइयां नहीं बेची जा सकती है, शिकायत मिलने पर आज बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां जप्त की गई हैं,इनमें कुछ ऐसी दवाइयां भी शामिल हैं जो इस दुकानदार के लिए प्रतिबंधित है
गरियाबंद:. स्वास्थ्य विभाग को मिली शिकायत के आधार पर आज औषधि विभाग द्वारा छुरा विकास खन्ड के खडमा गाँव के एक मेडिकल दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई है, इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से रखी गई दवाइयां जप्त की गई हैं कुछ ऐसी दवाइयां भी जप्त की गई हैं जिसके बेचने की अनुमति मेडिकल दुकानदार को नहीं है
मिली जानकारी के अनुसार डृग एवं औषधीय विभाग की अधिकारी मीनाक्षी वैष्णव के नेतृत्व में एक टीम ने आज खडमा गांव में संचालित ममता मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की है, अधिकारी के मुताबिक दुकानदार को आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने की अनुमति प्राप्त है लेकिन उसके द्वारा एलोपैथिक दवाइयां नहीं बेची जा सकती है, शिकायत मिलने परआज बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां जप्त की गई हैं,इनमें कुछ ऐसी दवाइयां भी शामिल हैं जो इस दुकानदार के लिए प्रतिबंधित है छापामार कार्रवाई में उनके साथ निरीक्षक सुनील कुमार और भुनेश्वर मोहल्ले भी शामिल रहे।
ग्रामीणों ने की थी शिकायत मिली जानकारी के अनुसार दुकान के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी जिसके आधार पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्न द्वारा एक टीम भेजी गई थी ग्रामीणों का आरोप है की गांव में यह दुकान तकरीबन 6 साल से संचालित है और शुरू से ही दुकानदार द्वारा एलोपैथिक दवाइयां बेची जा रही है इसलिए ग्रामीणों ने मामले की शिकायजांच उच्चअधिकारीयो से की थी
क्या कहते हैं अधिकारी
जाचं अधिकारी मीनाक्षी वैष्णव ने बताया कि दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर भी अलग-अलग जगहों पर दवाइयों को छुपाकर रखा गया था उन्हें बरामद कर लिया गया है, जो एलोपैथिक दवाइयां मिली हैं उनको जप्त किया गया है, रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी तथा इसे न्यायालय में भी प्रस्तुत किया जाएगा उक्तत कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन संस्करण की धारा 27 बी के तहत की गई है