रायपुर: छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप, रायपुर में नए प्रोजेक्ट अविनाश चितवन का भव्य शुभरांभ 23 अक्टुबर को करने जा रहा है.अविनाश चितवन रायपुर शहर के कचना इलाके में लांच होने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में रेजिडेंशियल प्लाॅट्स, विला, विला अपार्टमेंट, भव्य क्लब एवं कमर्शियल काम्पलेक्स की प्लानिंग की गई है.
इस सम्बन्ध में अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघनिया एवं मुकेश सिघांनिया ने बताया की कचना पूर्णतःपोल्युशन फ्री जोन है जहाँ आज के भागदौड के जमाने में छत्तीसगढ वसियो के जीवन को कुदरत एवं हरीयाली से भरपुर वातावरण का एहसास देने का सफलता पुर्वक कदम उठाया गया है. प्रकृति के बीच बसी टाउनशिप जिसमे आप शहर के मध्य रहते हुये भी प्रकृति की गोद मे रहने का अनुभव महसुस कर सकेगे.
उन्होंने कहा की यह हमारा लैंडमार्क प्रोजेक्ट है जो कि पुरे सेंट्रल इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट होगा.अविनाश ग्रुप के लिए यह एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट साबित होंगा.अविनाश ग्रुप के द्वारा कोविड-19 के निर्देशो का पालन करते हुए कचना में प्रोजेक्ट लॉचिंग की तैयारी रखी गई है.