रायपुर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें रविवार से हल्के बुखार और खांसी की शिकायत थी। जिसके बाद आज सुबह कोरोना जाँच लिए सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री ने सोमवार से खुद को क्वारंटाइन कर लिए हैं। जिसके चलते आज भी उनके सभी कार्यक्रम रद्द रहे हैं।
इधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा हैं कि राजधानी में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के आधे केस इसी तरह के सामने आए हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब संक्रमण के सोर्स का पता नहीं चले। हालाँकि उन्होंने आगे कहा कि यह हम तब कह सकते हैं, जब केंद्र इसका ऐलान करे। इन सब के बीच दिल्ली में हालात बेहद नाजुक एवं खतरनाक बने हुए हैं।