रवि शुक्ला
मुंगेली: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को मुंगेली कलेक्टर और एसपी को कार्यकर्तााओं के विरूद्ध भेदभावपूर्वक दर्ज हुई एफआईआर को निरस्त करने संबंध में ज्ञापन सौंपा है । जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास के समक्ष बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली थी। जिसका विरोध प्रदर्शन करने के लिए एसडीएम से अनुमति लेने के बाद और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था। पुतला दहन करने के बजाय कार्यकर्तााओँ द्वारा पुलिस को ही पुतला सौंप दिया गया था। हर नियम का पालन करने के बाद भी कार्यकर्तााओं पर एफआईआर दर्ज किया गया, जिसे निरस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
कांग्रेस कार्यकर्तााओं के खिलाफ एक भी अपराध दर्ज नहीं
शैलेष पाठक ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दो दिनों में दो बड़े आंदोलन किए गए। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व धारा 144 तथा रैली, मोर्चा आदि निकालने पर प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। कांग्रेस द्वारा लोरमी में आयोजित साइकल रैली में कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे, जो मुंगेली में भ्रमण पश्चात कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर समाप्त हुई थी। पुलिस ने उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की, जबकि हमने केवल 7 कार्यकर्तााओं के साथ अनुमति मिलने के बाद ही विरोध प्रदर्शन किया था, बावजूद उसके हमारे कार्यकर्तााओं पर एफआईआर दर्ज की गयी।
इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई के खिलाफभारतीय जनता पार्टी ने अपना ज्ञापन एसडीएम और कलेक्टर को सौंपा है। इस अवसर गिरीश शुक्ला, मोहन भोजवानी, प्रेम आर्य सुनील पाठक, राणा प्रताप सिंह, शंकर सिंहए मानस सिंह, मोहन मल्लाह, रामशरण यादव, मुकेश रोहरा, राजीव श्रीवास, हीरालालए रूपेश आनंद, जीतेंद्र दावड़ा, अरविंद राजपूत, अमितेश आर्य, हरीश यादव, प्रवीण सोनी, विनोद यादव,पंकज सोनी, अनीष जैन, संदीप साहु, अमरनाथ देवांगन, राजा तंबोली, संतोषी नागरे, उमाशंकर बघेल, रवि शर्मा, झम्मन स्रपेए जितेंद्र दिवाकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।