रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री व जेसीसी (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी का इलाज रायपुर में किया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उन्हें रायपुर लाने के लिए स्टेट प्लेन अंबिकापुर भेजा जा रहा है। जोगी पूरी रात अंबिकापुर के जेके अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में थे।
बता दें राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अजीत जोगी स्टेज पर बेहोश हो गए थे। डॉक्टर्स का कहना है कि ब्लड प्रेशर कम होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनसे मिलने पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। और निर्देश दिया कि तबीयत में सुधार न होने पर एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया जाये।
अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसके लिए शुक्रिया किया है। अमित जोगी ने लिखा है कि जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी को स्वास्थ्य लाभ के लिए अंबिकापुर से रायपुर लाने के लिए राजकीय विमान भेजने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से धन्यवाद।