अच्छी खबर : देवभोग को मिली नई 108 एंबुलेंस

लंबे समय से एंबुलेंस खराब होने के चलते परेशान थे ग्रामीण

फारूक मेमन

लंबे समय से एंबुलेंस सेवा के नाम पर काफी परेशानी झेलने के बाद आज देवभोग इलाके को नई 108 एंबुलेंस की सौगात मिली है। जो इलाके के लगभग 70 गांव को अपनी सेवा देगी बीमार तथा घायलों को लाने के लिए 108 सेवा के लिए यहां के ग्रामीण काफी परेशान थे अब नई एंबुलेंस मिलने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है‌।

गरियाबंद: में बीते साल भर में ऐसी कई बार परिस्थितियां बनी जब मरीज या घायल परेशान रहा और एंबुलेंस खराब होने के चलते उसे निजी वाहनों में लाना पड़ा जिसके बाद लगातार वहां की पुरानी एंबुलेंस जो बार-बार खराब होती रहती थी उसे बदलने की मांग उठ रही थी जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न ने भी कई बार नई एंबुलेंस भिजवाने की मांग प्रशासन से की थी जो अब पूरी हुई आज नई एंबुलेंस पहुंचने पर देवभोग स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ तथा 108 एंबुलेंस के स्टाफ के चेहरों पर खुशी नजर आई क्योंकि कई बार मरीज और मरीज के परिजन एंबुलेंस नहीं होने घायल या बीमार को अस्पताल तक लाने में होने वाली परेशानियों के चलते अस्पताल प्रशासन को प्रत्यक्ष रूप से कोसा करते थे आज नई एंबुलेंस आने पर अस्पताल के स्टाफ ने पूजा अर्चना कर नई एंबुलेंस का शुभारंभ किया हरी झंडी दिखाकर पहला केस लेने उसे रवाना किया गया सुबह बोइरगुड़ा गाव में पेट दर्द का केस लेने हैं यह नई एंबुलेंस गई इसके पूर्व डॉ श्यामशुन्दर गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को पहले केस आने के लिए तैयार कर रखा था और फोन आते ही तत्काल एंबुलेंस रवाना हुई। नई एंबुलेंस मिल जाने पर बीएमओ डॉ सुनील भारती, बीपीएम तुजेन्द्र दीवान,डॉ लष्मीकांत जांगडे ,डॉ विभिर सक्सेना डॉ गिटेश्वर बघेल ने खुशी जाहिर की है

दूरस्थ इलाके को मिलेगी सुविधा-गजेंद्र

देवेंद्र गजेंद्र
डिस्टिक मैनेजर 108

इस संबंध में 108 संजीवनी एक्सप्रेस के डिस्टिक मैनेजर देवेंद्र गजेंद्र का कहना है कि देवभोग की जनता को मिली नई 108 संजीवनी एम्बुलेंस से मरीजो को सुविधा मिलेगी नई 108 संजीवनी एम्बुलेंस जय अंबे इमेरजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संचालित की जाएगी इससे आमजनता को इसका लाभ मिलेगा इससे त्वरित स्वास्थ सेवा उपलब्ध हो पाएगी शाशन की महत्वकांशी और आवश्यक सेवा है सड़क दुर्घटना तथा अन्य आपातकालीन स्तिथियों में लोगो को सहायता उप्लब्ध करने 108 की सेवा अब बेहतर साबित होगी ग्रामीण और सुदूर अंचल के जनता को 108 की सेवा मुहैया कराना हमारा प्राथमिक उद्देश है हमारे देवभोग के साथी 108 स्टाफ सीताराम टंडन, फलेश टंडन ,ओमप्रकाश साहू, शेखर सोनी देवभोग इलाके में एंबुलेंस की बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना

वही इस खबर से जुड़ा एक और पहलू भी है जो फोटो में साफ नजर आ रहा है नई एंबुलेंस मिलने की खुशी में किए गए फोटो सेशन में कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना ही भूल गए इतना ही नहीं मास्क अनिवार्य रूप से लगाने का नियम भी एक दो लोगों को याद रहा

खबर को शेयर करें