फारूक मेमन
गरियाबंद: कोरोना से जुड़ी अच्छी खबर गरियाबंद से निकल कर सामने आई है। विदेशों से लौटकर आए गरियाबंद में रह रहे 10 होम कोरेंटिन लोगो के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए एम्स रायपुर भेजे थे सभी 10 की रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं किसी में भी कोरोना नहीं पाया गया है इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है, विदेशों से लौटने के चलते प्रशासन को इन सेपलों की जांच के दौरान कई तरह की शंकाएं थी लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अब लोगों तथा प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वही तीन अन्य ऐसे लोग जो विदेशों से लौटे हैं उनके सैंपल बीते कल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।
आपको बता दें कि इनमें से 1 अमेरिका से 2 कजाकिस्तान से 4 लंदन से 1-सऊदी अरब से तथा 1 नेपाल से लौटे व्यक्ति शामिल थे। जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे उनमें, गरियाबंद से 2 देवभोग से 3 तथा राजिम फिंगेश्वर से 5 लोगों थे सैंपल रायपुर एम्स हॉस्पिटल भेजे गए जहां से 72 घंटे में रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनके परिवारजनों ने भी राहत की सांस ली है
हम आपको बता दें कि अब तक गरियाबंद जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है