गरियाबंद: 21 हाथियों के दल को नेशनल हाईवे 130 सी पार कराने के लिए गरियाबंद वन विभाग ने लगभग 1 घंटे के लिए नेशनल हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध करवाया इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हाथी अपनी मदमस्त चाल में कतार बद्ध ढंग से नेशनल हाईवे पार कर पैरी नदी में चले गए वहां पानी पीने और अठखेलियां करने के बाद हाथी दल धमतरी जिले की सीमा में प्रवेश कर गया इसके तत्काल बाद गरियाबंद वन विभाग ने सिंगपुर वन परीक्षेत्र के अधिकारी को इसे लेकर सतर्क कर दिया है
बीती रात 25 किलोमीटर का सफर कर बारूका के जंगल में पहुंचा 21 हाथियों का दल रविवार शाम धमतरी जिले में प्रवेश कर गया इसके पहले वन विभाग ने लोगों और हाथियों को एक दूसरे से दूर रखने कड़ा जतन किया वन विभाग के 25 से अधिक कर्मचारी नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से रोके रहे गहंदर की पहाड़ी पर दिन भर मौजूद रहने के बाद देर शाम हाथी दल धीरे-धीरे नीचे उतरा एक खेत में एकत्र हुआ
वन्य जीव के जानकारों को अंदाजा था कि हाथी आज शाम नेशनल हाईवे और पैरी नदी पार करने का प्रयास करेंगे जिसके चलते वन विभाग की टीम ने 1 घंटे तक नेशनल हाईवे 130 दोनों ओर से बंद रखा और हाथियों ने आराम से नेशनल हाईवे पार कर लिया इसके बाद मोहरा पुल पर खड़े लोगों ने काफी दूर से हाथियों को नदी पार करते देखा हाथियों के धमतरी जिले में प्रवेश कर जाने से वैसे तो वन विभाग तथा गरियाबंद जिले के बारूका पंडोरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है मगर वन विभाग को आशंका है कि कहीं हाथी रात को ही पुनः वापस बारूका के जंगल में न पहुंच जाएं इसलिए वन विभाग ने अपने ग्राउंड स्टाफ को अभी भी नजर बनाए रखने को कहा है हम आपको बता दें कि 2 जून को हाथी दल गरियाबंद के इसी इलाके में मौजूद था जो धमतरी जिले में प्रवेश किया था 2 माह धमतरी और कांकेर में रहने के बाद हाथी दल वापस लौटा था फिर गरियाबंद जिले में लगभग 25 दिन बिताने के बाद चंदा हाथी का यह दल एक नए मेहमान नन्हे हाथी के जन्म के बाद महासमुंद जिले में चला गया था
पैरी नदी पारकर धमतरी जिले में पहुंचा 21 हाथियों का दल
किंतु वहां से यह दल वापस ठीक उसी रास्ते से पुनः बारूका के जंगल पहुंचा और ठीक पिछली बार की तरह आज भी नदी पार कर अब हाथी दल धमतरी जिले के सिंगपुर वन परिक्षेत्र में पहुंच चुका है वैसे वन विभाग कि इस सक्रियता और प्लानिंग कि ग्रामीण तारीफ भी कर रहे थे कि वन्य प्राणियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और लोग और वन्यजीव दोनों सुरक्षित रहें इसके लिए वन अधिकारी हर तरह से प्रयासरत है जिसे देख कर लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की।
वन्यजीवों को ना हो परेशानी यह देखना हम सबका कर्तव्य- चंद्राकर
एसडीओ वन मनोज चंद्राकर का कहना है कि हाथी को नेशनल हाईवे पार करते समय किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए दोनों तरफ से रास्ते कुछ देर के लिए अवरुद्ध कराए गए थे हाथियों के पार होते ही आवागमन पुनः प्रारंभ करवा दिया गया है अब हाथी सिंगपुर परी क्षेत्र में पहुंच चुका है वहां के वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।