राजिम TI आर के साहू की कार्यवाही
गरियाबंद…. हथौड़े से पत्नी की हत्या करने वाला फरार पति 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है राजिम थाना के अंतर्गत बिते कल सुबह ग्राम दुतकैया में निवासरत श्रीमती पायल साहू की लाश उसके ही घर में खुन से लथपथ पाई गई थी और पति बच्चों के साथ फरार था
परिजनों के रिपोर्ट पर राजिम पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है तत्परता पूर्वक कार्य करने पर पुलिस महानिरक्षक श्री आनंद छाबड़ा एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने राजिम थाना प्रभारी के साथ स्टाफ को बधाई दी है
राजिम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 10-00 बजे पायल साहू अपने पति राजाराम साहू तथा दो छोटे छोटे बेटीयो के साथ अपने घर ग्राम दुतकैया में थी। मृतिका पायल साहू के सास’ससुर, देवर, अपने खेत के काटे हुए धान का बीडा उठाने सुबह से खेत गये थे, घर में आरोपी राजाराम साहू अपनी पत्नि पायल साहू से मामूली बातो पर आवेश में आकर धान कोठी कमरा में रखे लोहे का घन से सिर में प्राणघातक वार कर हत्या कर दिया। दोनो बच्चीयो को घर से बाहर निकालकर घर मे सांकल लगाकर मोटर सायकल में बैठाकर अपने खेत के तरफ जा रहे थे उसी समय राजाराम की मां भोजबाई रोककर बच्चीयो को साथ लिया, आरोपी मोटर सायकल से फरार हो गया। आरोपी की मां भोजबाई घर पहूंचकर बहू पायल साहू को आवाज दी, जवाब नही मिलने पर घर के सभी कमरो को तलाश की इसकी बहू पायल साहू धान कोठी कमरा में चित लहुलुहान मरी पडी थी । पास पडोस के लोगो को बताकर थाना सूचना किये, मृतिका के पति राजाराम साहू द्वारा अपने पत्नी पायल साहू के उपर लोहे के घन से प्राणघातक वार कर हत्या किया है । थाना राजिम में मर्ग कायम कर धारा 302 भादवि, कायम कर विवेचना किया गया । आरोपी की पता तलाश हेतु टीम गठित कर पुरे जिले में नाकाबंदी कर खोजबीन की गई । थाना प्रभारी फिंगेश्वर की टीम ने आरोपी को सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकडा ।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निदेशँ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में -थाना राजिम में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरुफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।इस कार्य में थाना प्रभारी आर.के.साहू, सउनि. छबिल टांडेकर, आर. 745 कुलेश्वर धीवर, आर 644 गोविंद मरकाम, आर0 क्र् 473, राकेश रोशन वर्मा, आर. 428 रोशन साहू, आर. 150 राजेश ध्रुव, आर 146 टेमन दुबे, आर. 455 तुलसी निषाद, सैनिक 97 विक्की सोनी म.आर 502, सविता खरें का विशेष योगदान रहा ।