भगवान शिव का पावन माह सावन आज से शुरू हो गया है। इस बार सावन मास के चारों सोमवार पर विशेष योग बन रहा है। सावन 30 दिन का होगा और हर सोमवार को खास पर्व भी रहेगा। एक माह तक शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज रहेगी। सावन इस बार शिव भक्तों के लिए उत्साह भरा रहेगा। पूरे माह शिव भक्त हर सोमवार को विशेष पूजन और रुद्राभिषेक करेंगे। कांवरियों के जत्थे श्रद्धाभाव से गंगाजल भरकर बाबा धाम के लिए रवाना होंगे। 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सावन का समापन होगा।
सावन की खास तिथियां –
- 22 जुलाई, पहला सोमवार
- 29 जुलाई, दूसरा सोमवार
- 5 अगस्त, तीसरा सोमवार
- 12 अगस्त, चौथा सोमवार
- 15 अगस्त, सावन पूर्णिमा
सावन का हर सोमवार खास :
सावन में सोमवार बहुत खास माना जाता है। भगवान शिव का दिन होने के कारण सोमवार को विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार सावन के चारों सोमवार को इस बार पर्व का योग रहेगा। 22 जुलाई को मरुस्थली नाग पंचमी, 29 जुलाई को सोम प्रदोष व सर्वार्थ सिद्धि योग, 5 अगस्त को नाग पंचमी और 12 अगस्त को सोम प्रदोष का योग है। इसके अलावा 28 को श्रावणी चतुर्थी है।