विकास कार्यों की मांग रख क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
फारूक मेमन
गरियाबन्द: गरियाबंद के सरपंचों ने आज संघ के अध्यक्ष मनीष ध्रुव के साथ प्रदेश के पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव तथा जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात कर विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किए जाने की मांग की।
मानदेय नहीं मिलने की भी समस्या बताइए
वहीं सरपंचों को नियुक्ति के बाद से अब तक मानदेय नहीं मिलने की समस्या भी बताएं पंचायत मंत्री तथा प्रभारी मंत्री ने इस पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया वही गरियाबंद की स्थितियों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव सरपंच रविन्द्र ध्रुव, सरपंच दिनेश ध्रुव, सरपंच सुरेखा नागेश, सरपंच नहरगांव चित्ररेखा ध्रुव जी एवं कांग्रेस नेत्रि शीला ठाकुर मालगांव से दूलेश ध्रुव उपस्थित थे।
दोनों मंत्रीयो ने गरियाबंद क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया- मनीष ध्रुव
इस संबंध में सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते बीते कुछ समय से ग्राम पंचायतों का सारा ध्यान बाहर से आने वाले मजदूरों तथा गांव को कोरोना वायरस से बचाने पर केंद्रित था अब कोरोना की रफ्तार कम होने के चलते गांव के विकास पर अधिक ध्यान देने का निर्णय हम सभी सरपंचों ने लिया है यही कारण है कि अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आज हम दोनों मंत्री से मिले हैं उन्हें स्थितियों से अवगत कराया है जरूरी विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग भी रखी है इसके अलावा क्षेत्र की समस्या को लेकर मंत्री महोदय ने भी हमसे कई सवाल पूछे पंचायत मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री ने गरियाबंद क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग देने की बात कही है इनके आश्वासन से लग रहा है कि हम अपने कार्यकाल में अपने गांव का पर्याप्त विकास कर पाएंगे प्रदेश सरकार की भी इच्छा विकास कार्यों को अधिक प्राथमिकता देने की है।