दिशा समिति की बैठक में पहुंचे सांसद चुन्नीलाल
विधायक डमरू धर पुजारी ने उठाया पोस्टमार्टम में आने वाली तकलीफ का मामला
गरियाबन्द– केंद्र से मिलने वाली राशि से संचालित होने वाली योजनाओं की समीक्षा करने गरियाबंद जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांसद चुन्नीलाल साहू ने की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद ने अपनी राय रखी वहीं जरूरी निर्णय हुए।
बैठक में विधायक डमरूधर पुजारी, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर जिला पंचायत सीईओ विनय लहंगे तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में केंद्र की राशि से संचालित योजनाओं की मूल्यांकन समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए गए उक्त दिशा समिति की बैठक हर 4 महीने में होती है मगर इस बार कोरोना के चलते यह बैठक 6 माह बाद आयोजित हो पाई बैठक में क्रमशाह एक-एक कर विभाग वार समीक्षा हुई जिसमें जो कमी नजर आए उसे सुधारने के निर्देश दिए गए चर्चा हुई चर्चा हुई है जो बिंदु संज्ञान में आए उस पर सवाल पूछा गया है सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि सिंचाई विषय पर आज शाम ही राज्य स्तर की बैठक महानदी भवन में होनी है संभवत गरियाबंद जिले को भी कुछ लाभ मिलने की उम्मीद है आज गरियाबंद में हुई बैठक बेहद महत्वपूर्ण थी
सांसद ने कहा कि गरियाबंद जिले में सारे नए अधिकारी युवा अधिकारी आए हैं इसलिए लगता है आने वाले समय में गरियाबंद जिले को कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हो सकती है आने वाले दिनों में गरियाबंद जिले में अच्छे कार्य दिखेंगे, सांसद ने बताया कि बैठक में दो विषयों पर नाराजगी जाहिर की गई है फिंगेश्वर और छोरा के पी डी एस के मामले में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए हैं रेत के मामले में भी कई शिकायतें मिल रही है इस पर कड़ाई बरतने को कहा गया है बहुत कुछ सुधार की जरूरत है जिसके लिए आज निर्देश दिया गया है विधायक डमरू धर पुजारी ने देवभोग और मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसी की मौत होने पर पोस्टमार्टम के लिए उसे लाश लेकर काफी दूर जाने की समस्या बताते हुए नाराजगी व्यक्त की कहा कि मृतक के परिवार वालों को लास लाने ले जाने के लिए काफी परेशानी होती है इसका समाधान होना चाहिए क्योंकि वर्तमान में पोस्टमार्टम दूरी अधिक होने के चलते 1 दिन बाद हो पाता है जो पीड़ित परिवार के लिए और अधिक पीड़ा देने वाला है देवभोग और खासकर सुपेबेड़ा में नल जल को लेकर भी पानी नहीं होने की बात रखी गई। इस पर अधिकारियों ने लो वोल्टेज होने के चलते मोटर ठीक से नहीं चलने की समस्या बताई जिस पर इंदा गांव के सब स्टेशन को जल्द निर्माण करने के लिए कहा गया मैनपुर में कुपोषण अधिक होने की बात पर बैठक में विशेष चर्चा हुई विशेष अभियान की जरूरत नजर आ रही है बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई कि समारोह के लिए क्या विशेष और अतिरिक्त मदद हो सकती है आज हुई बैठकों में समीक्षा में जो कमियां नजर आई उसे अगले बैठक के पूर्व पूर्ण कर लेकर आने को कहा गया है कितना प्रोग्रेस हुआ है यह देखा गया कि केंद्र की योजनाएं धरातल पर कितनी इंप्लीमेंट हो पा रही है
सांसद ने बताया कि नेशनल हाईवे अभनपुर से पांडुका तक नेशनल हाईवे में कुछ कार्य और स्वीकृत हुए हैं टेंडर हो चुका है मगर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है इसी सड़क पर आगे के कार्य के लिए दूसरे भाग का टेंडर कल खुलने वाला था क्या हुआ इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है
देवभोग के बेलाट नाले पर भी सांसद और विधायक ने सवाल पूछा जिस पर कलेक्टर ने कल की टीएल की बैठक में इस नाले पर बनने वाले पुल के लिए विस्तृत जवाब मंगवाया है
केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कलेक्टर एसपी तथा कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।