शहीद जवानों के घर पहुंच ASP एवं SDOP ने दी श्रद्धांजलि

SP भोजराम पटेल के निर्देश पर अमामोरा मुठभेड़ की शहादत दिवस पर पुलिस अधिकारियों की मानवीय पहल

वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवान की शहादत को याद कर उसे श्रद्धांजलि दी जिले के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर एसडीओपी संजय ध्रुव तथा छूरा के थाना प्रभारी राजेश जगत। गांव के चौक पर बने शहीद के स्मारक पर भी पहुंचे सभी ने शहीद को एक-एक कर श्रद्धांजलि दी तथा ग्रामीणों ने भी शहीद को नम आंखों से याद किया अधिकारियों तथा ग्रामीणों ने शहीद के स्मारक पर श्रीफल तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया इस दौरान एएसपी सुखनंदन राठौर एसडीओपी संजय ध्रुव तथा थाना प्रभारी राजेश जगत शहीद के परिवार से हाल-चाल भी जाना तथा किसी प्रकार की परेशानी होने पर हमेशा परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया इस गांव से लौटते समय पड़ोस के गांव कामराज के एक शहीद के परिजनों से भी पुलिस अधिकारियों ने भेंट की

गरियाबंद: नक्सली मुठभेड़ में शहीद 9 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर सिपाही तक आज विभिन्न स्थानों पर पहुंच अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद कर्मचारी का नाम, पदनाम तथा इकाई का नाम अति0 पुलिस अधीक्षक- श्री राजेश पवार, उम्39 वर्ष, निवासी- अन्तागढ़ थाना अन्तागढ़ जिला कांकेर (छ0ग0) इकाई-जिला गरियाबंद आरक्षक क0-29 फनेश्वर कुमार सिन्हा, उम्र26 वर्ष, निवासी- ग्राम सोरिद खुर्द थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद इकाई- जिला गरियाबंद आरक्षक क0 34, होमेश्वर कुमार ठाकुर, उम्र23 वर्ष, निवासी- ग्राम भैंसामुड़ा थाना छुरा जिला गरियाबंद इकाई- जिला गरियाबंद आरक्षक क0 42 कृष्ण कुमार निर्मलकर,निवासी- ग्राम कामराज थाना छुरा जिला गरियाबंद इकाई- जिला गरियाबंदआरक्षक 48 संतोष कुमार ध्रुव,उम्र 30 वर्ष निवासी- ग्राम अमलीडीह थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार इकाई- जिला गरियाबंदआरक्षक क0 50 भीष्म कुमार यद्, उम्र 25 वष, निवासी- ग्राम माड़ागांव थाना देवभोग जिला गरियाबंद इकाई- जिला गरियाबंदविशेष पुलिस अधिकारी कृ० 51 किशोर पाण्डेय, उम्र 27 वर्ष, निवासी- गांधी मैदान गरियाबंद थाना गरियाबंद जिला
गरियाबंद इकाई-जिला गरियाबंद विशेष पुलिस अधिकारी क० 01 देवलाल नेताम,उम्र 24 वरष, निवासी- ग्राम शुक्लाभांठा थाना मैनपुर जिला गरियाबंद वर्तमान पता थाना परिसर गरियाबंद इकाई-जिला गरियाबंद विशेष पुलिस अधिकारी क0 57 गौरव मरकाम,उम्र 20 वर्ष, निवासी- ग्राम थारेपानी थाना कोमना जिला नुआपाड़ा उडीसा रहे जिनमें से चार जवान गरियाबंद जिला के रहे जिन्हें आज गरियाबंद के पुलिस अधिकारी उनके गांव पहुंच उनके परिजनों से मिल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन भेंट कर उनके सुख-दुख में सदैव साथ रहने की बात कही

शहीद की शहादत को सलाम करने आज गरियाबंद पुलिस महकमे के कई अधिकारी शहीद के गांव और उसके घर पहुंचे अपने बेटे के शहादत दिवस पर गमगीन बैठे परिवार का सीना उस वक्त गर्व से चौड़ा हो गया जब वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवान की शहादत को याद कर उसे श्रद्धांजलि दी जिले के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर एसडीओपी संजय ध्रुव तथा छूरा के थाना प्रभारी राजेश जगत। गांव के चौक पर बने शहीद के स्मारक पर भी पहुंचे सभी ने शहीद को एक-एक कर श्रद्धांजलि दी तथा ग्रामीणों ने भी शहीद को नम आंखों से याद किया अधिकारियों तथा ग्रामीणों ने शहीद के स्मारक पर श्रीफल तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया इस दौरान एएसपी सुखनंदन राठौर एसडीओपी संजय ध्रुव तथा थाना प्रभारी राजेश जगत शहीद के परिवार से हाल-चाल भी जाना तथा किसी प्रकार की परेशानी होने पर हमेशा परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया इस गांव से लौटते समय पड़ोस के गांव कामराज के एक शहीद के परिजनों से भी पुलिस अधिकारियों ने भेंट की।

खबर को शेयर करें