शराब प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार ने शराब में लगे स्पेशल कोरोना टैक्स को हटाने का लिया फैसला

रायपुर : दिल्ली में आज से शराब की कीमतों में कमी आ जाएगी। केजरीवाल सरकार ने शराब में लगे स्पेशल कोरोना टैक्स को हटाने का फैसला लिया है। जो मदिरा प्रेमियों के लिए राहत भरी ख़बर हैं। हालांकि दिल्ली सरकार ने शराब पर 5 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है। जिसके चलते शराब के दाम पर 20 प्रतिशत लगने वाला वैट अब बढ़कर 25 वैट प्रतिशत लगेगा।

गौरतलब हैं कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ते संख्या के बीच शराब दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान शराब दुकानों पर हजारों की संख्या में उमड़ती भीड़ देखी गई। जिसे नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना टैक्स लगाकर दाम बढ़ा दिया था। जिसे अब हटा लिया गया हैं। इसके साथ ही नई दरें आज से लागु हो जाएगी।

खबर को शेयर करें