विधायक देवव्रत सिंह की कार क्षतिग्रस्त, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

कवर्धा। गंडई पंडरिया विधायक देवव्रत सिंह का वाहन चुनाव प्रचार से लौटते समय खपरी गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विधायक देवव्रत सिंह वाहन में सवार थे। दरअसल चुनाव प्रचार से वापस लौटते समय सोमवार देर रात उनका वाहन बिजली पोल से टकरा गया और जोरदार टक्कर में उनका वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवव्रत सिंह और उनके ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नही आई वो बाल-बाल बच गए। रात को हुए सड़क दुर्घटना की खबर पूरे विधानसभा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और सुबह से ही विधायक के घर समर्थकों की भीड़ लग गई। वहीं इस हादसे के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि कल रात चुनाव प्रचार में वापसी के दौरान यह हादसा घटित हुआ है।

खबर को शेयर करें