रायपुर। राजधानी में दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग को चाकू मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाना का घेराव कर दिया। परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के ने अब्दुल कादिर को चाकू मारा है। घायल की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, वहां से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है वारदात में शामिल अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की कवायद में जुट गई है।
मृतक के परिजन उचित कार्यवाही की मांग लेकर थाने आए हुए थे। उन्हें कहा गया है कि जो भी उचित धाराएं लगती है। वह सब निश्चित तौर पर लगाई जाएगी। प्रारंभिक जांच में तो पता चला है कि आरोपी की बहन से छेड़छाड़ के कारण हत्या की गई। साथ ही आरोपी के परिजन थाने आकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है।