रायपुर पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के साथ सट्टा खिलाते हुए चार आरोपियों को दबोचा, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी किये जब्त

रायपुर: शराब की अवैध बिक्री के साथ सट्टा खिलाते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. आरोपियों के कब्जे से 42 पेटी अंग्रेजी शराब और करोड़ों रुपए की सट्टा-पट्टी के साथ पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. यह कार्रवाई कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल के नेतृत्व में कालीबाड़ी स्थित गांधीनगर क्षेत्र में हुई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रवि साहू (34 वर्ष ), वीरू निर्मलकर (35 वर्ष), नरेश तांडी (22 वर्ष) और शत्रुघन सोनी (34 वर्ष) शामिल हैं. आरोपी रवि साहू कोतवाली थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज है. वहीं उसके खिलाफ पूर्व में जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं अन्य आरोपी नरेश दांडी के कब्जे से एक पिस्तौल और एक नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

खबर को शेयर करें