रायपुर:
मेडिशाईन हॉस्पीटल के बारे में शव को बंधक बनाकर हॉस्पीटल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को परेशान किए जाने की ख़बर पर हॉस्पीटल के प्रबंधन ने मीडिया के समक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया है.
स्पष्टीकरण में अपना पक्ष रखते हुए हॉस्पीटल प्रबंधन के प्रतिनिधि ने बताया की जब यह घटना हुई तो पुलिस एवं मीडिया वहां मौजूद थी. मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये सुरक्षित रखा गया था न कि शव को बंधक बनाया गया था। शव को बंधक बनाकर परिजनों को परेशान करने की कोई मंशा नहीं थी.
बता दें की मृतक के परिजनों ने मेडिशाईन हॉस्पीटल में बिल के नाम पर शव को बंधक बनाने का आरोप लगाया था. एवं विधायक विनय जायसवाल के हस्तक्षेप के पश्चात शव को रिहा करने की बात कही थी.