मुंबई डूबा,55 उड़ानें डायवर्ट, 52 रद्द; 4 शहरों में 32 की मौत

मुंबई/पुणे:

महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई जिलों में मंगलवार को भी तेज बारिश हुई। मुंबई में बारिश का सिलसिला बीते 5 दिनों से जारी है। यहां 24 घंटे में 375.2 मिमी (37.5 सेमी) पानी बरस गया। इतनी बारिश  5 जुलाई 1974 को हुई थी। कई इलाकों में 5 से 6 फीट पानी भर गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। लिहाजा सरकार ने आज सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रखने का फैसला किया। भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट फिसल गई, जिससे मुख्य रनवे बंद कर दिया गया। 55 उड़ानों का रूट डायवर्ट हुआ और 52 उड़ानें रद्द कर दी गईं। मुंबई में बचाव के लिए नेवी की टीम भेजी गई है। 1000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। मुंबई में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश 26 जुलाई 2005 में हुई थी। तब 944.2 मिमी (94.4 सेमी) पानी बरसा था।

महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले 24 घंटों में 32 लोगों की मौत हो गई। इसमें मुंबई में 20, पुणे में 6 और कल्याण में 3, नासिक में 3 की जान गई। मुंबई के मलाड ईस्ट के पिम्परीपाड़ा में सोमवार देर रात 11:30 बजे दीवार गिरने से 18 की मौत हो गई और 60 जख्मी हो गए। महाराष्ट्र सरकार ने मलाड हादसे के मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं, मलाड के सबवे में एक कार पानी में डूब गई, जिसमें दो युवक गुलशाद और इरफान की मौत हो गई। उधर, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल, असम, बंगाल में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पुणे में भी 6 लोगों की मौत

  • नासिक के सतपुर इलाके में मंगलवार को पानी की टंकी गिर गई। इसमें 3 लोगों की जान चली गई और एक जख्मी हो गया।
  • कल्याण में सोमवार की रात करीब 12:30 बजे ऊर्दू स्कूल की दीवार गिरने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक जख्मी हो गया।
  • पुणे में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। यहां के अंबेगांव स्थित सिंहगढ़ कॉलेज की एक दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात हुआ।

107 उड़ानों पर असर

बारिश के चलते विमान सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक कुल 55 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इनमें 26 अंतरराष्ट्रीय और 29 घरेलू उड़ानें हैं। वहीं 52 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। इनमें 42 घरेलू और 8 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। ज्यादातर विमानों को गोवा में उतारा गया।

अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

मुंबई मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में शहर के कुछ उपनगरीय इलाकों में कई जगह भारी बारिश तो कुछ हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। उधर, मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मौसम देखकर दिन की प्लानिंग करें। भारी बारिश में जरूरी होने पर ही घर से निकलें।

मुंबई में लोकल ठप

बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने रेलवे ट्रैफिक अपडेट्स जारी किए। इसके मुताबिक, सेंट्रल लाइन- सीएसटी से ठाणे (अप एंड डाउन) बंद है। इसके अलावा, वेस्टर्न लाइन – बोरीवली से वसई रोड (अप एंड डाउन) और हार्बर लाइन- सीएसटी से वाशी रोड  (अप एंड डाउन) पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ गई है।

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नालासोपारा, विरार और पालघर में ट्रैक पर पानी भर गया है। इससे ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 22944,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12298 और 12268 को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

मुंबई में 10 साल बाद ऐसे हालात

  • बीएमसी के मुताबिक, पिछले दो दिन में 54 सेमी बारिश हुई है, जो बीते 10 साल में सबसे ज्यादा है।
  • सोमवार को मुंबई और पुणे लाइन पर 27 ट्रेनें रद्द हुईं।
  • हाई टाइड के कारण 2.15 फीट ऊंची लहरें उठीं।
  • मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 265 उड़ानें लेट हुईं।
  • जुहू एयरपोर्ट के रन-वे पर पर 3 फीट तक लंबी मछलियां दिखीं।

दक्षिण गुजरात में तेज हवा और भारी बारिश की संभावना

दक्षिण गुजरात और इसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम से अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वलसाड, नवसारी, डांग जिलों और केंद्रशासित दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश हो सकती है।

खबर को शेयर करें