महावीर जयंती विशेष
लेखक : अतुल जैन , अतुल पब्लिसिटी रायपुर के संचालक है.
कोरोना महामारी को भगवान महावीर के द्वारा बताये गये अनेकान्तवाद के पालन से हराया जा सकता है। यू कहें कि अनेकान्तवाद एक सरल औऱ सटीक माध्यम है कोरोना से लड़ने का। चूंकि भगवान महावीर ने बताया था कि स्वयं के द्वारा.. स्वयं के लिए तप, आराधना.. करने से स्वयं का ही कल्याण होगा, ना की किसी औऱ का। और आज विश्व की सभी सरकारों ने इस मूलमंत्र को अंग्रेजी भाषा में सोशल डिस्टेन्स का नाम देकर सभी प्राणियों को समझाने के लिए आपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
जैन धर्म ने एक और साईंटिफिक बात बताई थी कि पानी को गर्म करके पीना, कोरोना महामारी के बचाव के लिए अचूक औषधि के रूप में। वहीं एक और बात जैन सिद्धांत में लिखी है वो है मौन साधना मतलब की पूरे दिन में जितनी बार समय निकाल सको उतने समय मात्र 48 मिनिट की मौन देव आराधना जिससे आपके शरीर के आंतरिक अंगों में जबरदस्त ऊर्जा प्राप्त होगी और जिससे कोरोना जैसी महामारी से निपटने की जबरदस्त आत्म शक्ति प्राप्त होती है, को भी पूरे विश्व की सरकारों ने अपने ढंग से प्रचारित किया जैसे घर पर रहें, कुछ समय एकांत में बैठें अपने शरीर को ढीला छोड़ दें और अपने – अपने देवी- देवताओं का ध्यान करें। ये सब उन्होंने आज से हज़ारों साल पूर्व ही बता दिया था जिसे आज पूरा विश्व अपने अपने तरीकों से अपने अपने गुरु के आदेशानुसार कर रहे हैं। मान भी रही हैं। ये ब्लॉग लिखने का मकसद सिर्फ इतना है कि जो सरकार, प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है हम सब के हितों के लिए ही है जिसका हमको कठोरता से पालन करना ही चाहिए।