मंत्री टीएस सिंहदेव का दीपिका पदुकोण को लेकर ट्वीट ; क्या है मामला? जानिए यहाँ…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मिनिस्टर टी एस सिंहदेव ने आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने हेस टैग  #ISupportDeepika के साथ अपना ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा है की

I’m glad to see so many voices from our film industry speaking up for the right cause & it’s heartening to see that women are clear winners.

Cinema is the reflection of the society, let’s aspire for a better society driven by love and compassion and not hate.

#ISupportDeepika

गौरतलब है कि दीपिका अपनी फ़िल्म छपाक को प्रमोट करने के लिए सोमवार से दिल्ली में ही हैं। मंगलवार शाम को उन्होंने जवाहरलाल विश्वविद्यालय पहुंचकर हिंसा के शिकार हुए स्टूडेंट्स से मुलाक़ात की। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। एएनआई ने दीपिका की मौजूदगी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्टूडेंट्स के बीच खड़ी नज़र आ रही हैं। नारेबाज़ी हो रही है। हालांकि दीपिका ने इस दौरान चुप्पी साध रखी है।

खबर को शेयर करें