डा.रामप्रताप सिह एवं डा.सलीम राज ने ली बैठक
कोरोना वायरस के चलते अधिक से अधिक लोगों को राहत देने का निर्देश
फारूक मेमन
गरियाबंद: भजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी रामप्रताप सिह व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अल्पसंख्यक मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारियों से प्रदेश में कोरोना महामारी के संकट से लड़ने के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों जैसे विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गफ्फू मेमन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 10000 से अधिक मास्क लोगों को सुरक्षा हेतु प्रदान किया गया है साथ ही नगर के निम्न वर्ग को राशन उपलब्ध कराया गया है साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष के अंतर्गत भी एक लाख से अधिक की राशि गरियाबंद से भेजी गई है इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी राम प्रताप सिंह कहा कि यह घड़ी देश के लिए संकट की घड़ी है इसलिए हम सभी को मिलकर इस संकट की घड़ी में एकता और मजबूती के साथ खड़ा रहते हुए इस लड़ाई से लड़ना है इस अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा कि इस करौना वायरस के संकट की घड़ी में अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचानी है जिससे कि कोई भूखा न सोए ना रहे कोई बिना कपड़े के ना रहे आगामी समय में जल संकट का समय हो सकता है जिसके लिए अभी से तैयारी करने का भी निर्देश दिया गया इस अवसर पर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड जन हित कारी कायँ करने का निदेँश दिया
कोरोना वायरस से लड़ने में सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है-गफ्फू
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गफ्फू मेमन ने दोनों नेताओं को आश्वस्त किया कि यथासंभव अधिक से अधिक राहत देने का प्रयास किया जाएगा जिससे कि लोगों को इस तरह की घड़ी में परेशान ना होना गरियाबंद मैं संगठन के लोग पूरी तरह से इस करौना वायरस के सकँट से निपटने के लिए एक होकर प्रत्येक जनहित कार्य में जुटे हुए हैं और अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं पार्टी के सभी सदस्य व पदाधिकारियों का लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है दोनो नेता द्वय ने गाफ्फू मेमन को सतत कार्य जारी रखने की नसीहत भी दी