बीजेपी में शामिल होते ही सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलें – मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है

नई दिल्ली: हाई ड्रामा के बाद आज अंततः ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो ही गये. बीजेपी का दामन थामने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद किया.

भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी. मन दुखी है. जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति आज उस संगठन के माध्यम से नहीं हो पाती.

इसके बाद सिंधिया ने  कमलनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए  कहा कि मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है. साथ ही किसानों का कर्ज भी माफ नहीं हुआ है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी. लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों की कर्जमाफी की की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है.” 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की बात कही गई लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं हैं.

खबर को शेयर करें